Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

अमिताभ बच्चन के बचपन की 10 तस्वीरें

Image credit: Instagram 

अमिताभ भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और प्रसिद्ध अभिनेता हैं. उनका पूरा नाम अमिताभ हरिवंश राय बच्चन.

Image credit: Instagram 

अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.

Image credit: Instagram 

उनके पिता, हरिवंश राय बच्चन, एक प्रसिद्ध हिंदी कवि थे, जिनकी रचनाओं ने साहित्य जगत में विशेष पहचान बनाई.

Image credit: Instagram 

अमिताभ की मां का नाम तेजी बच्चन था. बिग बी के जीवन में उन्होंने बहुत अहम भूमिका निभाई.

Image credit: Instagram 

अमिताभ के छोटे भाई का नाम अजिताभ बच्चन है, जो भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनका करियर बहुत बड़ा नहीं रहा.

Image credit: Instagram 


अमिताभ की पत्नी जया भादुरी हैं, जो खुद एक दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री हैं.

Image credit: Instagram 

अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन भी एक बॉलीवुड अभिनेता हैं. उनकी बहू ऐश्वर्या राय को दुनियाभर में पहचान हासिल है.

Image credit: Instagram 

अमिताभ ने 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Image credit: Instagram 

हालांकि उन्हें असली पहचान 1973 में 'जंजीर' फिल्म से मिली. दीवार, शोले, शहंशाह, कभी कभी, जंजीर उनकी हिट फिल्में हैं.

Image credit: Instagram 


अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं और आज भी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here