साउथ के रीमेक ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी, तीन तो हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म्स
Image Credit: Instagram/@ajaydevgn
अजय देवगन की दृष्यम और दृष्यम 2 साउथ स्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म का रीमेक है, जो दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.
Image Credit: Instagram/@ajaydevgn
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की कबीर सिंह साल 2017 में आई तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रिमेक है, जिसमें विजय देवराकोंडा नजर आए थे. वहीं बॉक्स ऑफिस पर हिट थी.
Image Credit: Instagram/@kabirsinghmovie
रणबीर सिंह की सिंबा साल 2015 में आई प्रकाश राज, एनटीआर जूनियर और काजल अग्रवाल अभिनीत तेलुगु फिल्म टेम्पर का रिमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट थी.
Image Credit: Instagram/@simmbathefilm
अक्षय कुमार की हाउसफुल कथला कथला 1998 की तमिल फिल्म का रिमेक है, जिसमें कमल हासन और प्रभु देवा मुख्य भूमिका में थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@akshaykumar
अजय देवगन की सिंघम हरि द्वारा निर्देशित साल 2010 में आई सिंघम का रिमेक है, जिसमें तमिल सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में थे. यह ब्लॉकबस्टर थी.
Image Credit: Instagram/@ajaydevgn
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड साल 2006 में आई तेलुगु फिल्म पोकिरी का रिमेक है, जिसमें मेगास्टार और महेश बाबू नजर आए थे.
Image Credit: Instagram/@beingsalmankhan
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर गजनी ए.आर. मुरुगादॉस और सूर्या की 2005 में आई तमिल फिल्म का रिमेक है.
Image Credit: Instagram/@aamir.ghajini
अक्षय कुमार की हिट फिल्म भूल भुलैय्या, शोभना, मोहनलाल और सुरेश गोपी अभिनीत मणिचित्राथाज़ु न मलयालम फिल्म है, जिसका रीमेक हिट है.
Image Credit: Instagram/@__armovies__
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की हेरा फेरी 1989 की मलयालम क्लासिक रामजी राव स्पीकिंग से काफी प्रेरित थी.
Image Credit: Instagram/@dailyherapheri