रियल स्टोरी पर बनी हैं साउथ की ये फिल्में, OTT पर हैं मौजूद

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav

जॉर्ज रेड्डी
 एक स्टूडेंट के खून का इल्जाम उसके दोस्तों पर लगाया जाता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

द हाउस नेक्स्ट डोर
इस हॉरर फिल्म को आप जिओ सिनेमा पर देख सकते नहीं, जो आपको बहुत पसंद आने वाली है. 


जय भीम
जय भीम अमेजन प्राइम पर अवेलेबल है.



टेक ऑफ
 इस फिल्म में एक मलयाली नर्स की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया जाता है. यह रियल स्टोरी है. इसे आप जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.






थिरन 
थिरन एक पुलिस अफसर की कहानी है. इस फिल्म में मरद्र मिस्ट्री को सुलझाया जा रहा है. इसे आप हॉटस्टार और प्राइम पर देख सकते हैं. 

कर्णन
यह फिल्म नीची जाति वालों के साथ होने वाले भेदभाव को दिखाया गया है. यह फिल्म भी अमेजर प्राइम पर मौजूद है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar




2018
 इस फिल्म में 2018 में केरल में आई भयानक बाढ़ की कहानी को दिखाया गया है. इसे आप जियो सिनेमा पर एन्जॉय कर सकते हैं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

किलिंग वीरप्पन
 किलिंग वीरप्पन रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड है. इसे आप यूट्यूब पर रेंट पर देख सकते हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here