साउथ 2024:  सौ करोड़ी सात फिल्में

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

इस साल साउथ इंडियन इन फिल्मों ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है.

मंजुम्मेल बॉयज़
यह सर्वाइवल थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनकर उभरी.


द गोट लाइफ 
पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह एक मलयाली आप्रवासी मजदूर के इर्द-गिर्द घूमती है.

आवेशम
एक्टर फहाद फाजिल की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया है, फिल्म ने 13 दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर की थी. फिल्म के राइटर-डायरेक्टर जीतू माधवन है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अरनमनई 4
राशि खन्ना स्टारर 'अरनमनई 4' तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

कैप्टन मिलर
धनुष अभिनीत इस तमिल फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 104.79 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हनु-मैन 
तेजा सज्जा अभिनीत 'हनु-मैन' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here