31 की उम्र में निभाया 63 साल के हीरो की मां का रोल, अब एक्शन को तैयार हनी रोज

Heading 1

All Image Credit: Instagram/@honeyroseinsta

एक्ट्रेस हनी रोज का पूरा नाम हनी रोज वर्गीज है. जो मुख्य तौर पर मलयालम फिल्मों में काम करती है.

हनी रोज केरल के मूलामट्टम की रहने वाली हैं. उनके पास बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री है.

Heading 2

हनी रोज ने 2005 में 14 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने मलयालम फिल्म बॉय फ्रेंड में रोल निभाया था. 

2007 में हनी ने तमिल फिल्म मुधाल कणावे में काम किया. इसके बाद वह 2008 में आलयम में भी नजर आईं और यह उनकी तेलुगू फिल्म थी. 2012 में आई त्रिवेंद्रम लॉज ने हनी रोज के करियर की दिशा ही बदलकर रख दी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हनी रोज ने 2015 में यू टू ब्रूटस में अपने किरदार से फैन्स का दिल जीता. इसके बाद वे ममूटी, सुरेश गोपी, मोहनलाल, जयराम और दिलीप के साथ फिल्में की.

2023 में हनी ने 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के साथ तेलुगू फिल्मों में कदम रखा और धूम मचा दी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. 

हनी रोज को जल्द ही पैन इंडिया फिल्म रैचल में देखा जा सकेगा. इसको हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here