प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ने घटाया 20 किलो वजन, न्यू लुक देखा ?

All Images Credit: Social Media

सोनम कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुली बैलेंस बना रही हैं. फिलहाल उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया.

सोनम अब प्रेग्नेंसी के बाद न्यू मदर्स को वजन घटाने और बॉडी टोन करने के लिए इंस्पायर कर रही हैं.

सोनम ने हाल में एक मिरर सेल्फी शेयर की. इस तस्वीर में खुद को देखकर वह खुद भी wow कहने से नहीं रुकीं.

सोनम ने इस फोटो में जानकारी दी कि उन्होंने 20 किलो वजन घटा लिया है.

सोनम इतने पर ही नहीं  रुकने वालीं. अभी उन्हें 6 किलो वजन और घटाना है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सोनम ने बताया कि उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन बिना किसी क्रैश डाइट और क्रेजी वर्कआउट
के हुआ है.

बता दें कि सोनम ने अगस्त 2022 में अपने बेटे वायु को जन्म दिया था. अभी तक सोनम ने वायु का चेहरा नहीं दिखाया है. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here