शादी के बाद फैमिली डिनर में इस तरह नज़र आए सोनाक्षी-जहीर, सामने आई पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरें

27/06/2024

Byline Aishwarya Gupta

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने सात सालों की डेटिंग के बाद हाल ही में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की. 

Instagram/@aslisona

शादी के बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जिसमें बी-टाउन के कई सितारे अपने स्टाइलिश अंदाज़ ने पहुंचे. 

Instagram/@aslisona

सोशल मीडिया पर भी सोनाक्षी-जहीर की शादी के वीडियो और तस्वीरें छाए रहे. किसी में कपल को साथ में झूमते देखा गया तो किसी में इनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आई. 

Instagram/@aslisona

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी ने अपनी और जहीर की शादी तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी भी जाहिर की. तस्वीरों पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया था. 

Instagram/@aslisona

वहीं, अब हाल ही में शादी के बाद कपल अपनी फैमिली के साथ डिनर के लिए मुंबई के एक रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां नई-नवेली दुल्हनिया का अंदाज देख फैंस खुश हो गए.

Instagram/@anuranjan1010

फैमिली डिनर पर सोनाक्षी रेड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं जहीर ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे. 

Instagram/@anuranjan1010

Instagram/@anuranjan1010

इस डिनर डेट पर सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा भी शामिल हुई थीं. सिन्हा परिवार की करीबी अनु रंजन ने भी सोशल मीडिया पर इस डिनर की तस्वीरें शेयर की हैं. 

Instagram/@anuranjan1010

तस्वीरों में पूनम सिन्हा, पूनम ढिल्लों, अनु रंजन, सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी समेत कई लोग दिखाई दे रहे हैं. 

Instagram/@anuranjan1010

न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने खूब फोटोज क्लिक करवाईं, जिनमें दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं. 

Instagram/@anuranjan1010

एक अन्य तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा केक काटती हुई भी नज़र आईं. जिसमें सोनाक्षी और जहीर उनके साथ खड़े थे. 

और देखें

एक बार फिर दूल्‍हे राजा बने Youtuber अरमान मलिक

राशिफल: दिन की शुरुआत से पहले जान लें जरूरी बातें

 खरबूजे की मिठास को कैसे पहचानें? इन टिप्‍स से खरीदें, हर खरबूजा निकलेगा मीठा 

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here