रेड साड़ी, बालों में कजरा, ग्रीन ज्‍वेलरी... सोनाक्षी के मस्‍तीभरे अंदाज ने जीत लिया फैंस का दिल

Byline Shikha Sharma

सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में एक निजी समारोह में जहीर इकबाल से शादी की थी.

Instagram/@aslisona
Instagram/@aslisona

वेडिंग के बाद, न्‍यूलीवेड कपल ने दादर में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्‍ट की. पार्टी के दौरान कपल ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आया. 

Image credit: NDTV

सोनाक्षी सिन्हा ने पार्टी के लिए रेड साड़ी चुनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Image credit: NDTV

सोनाक्षी ने सिंदूर और लाल चूड़े के साथ अपने दुल्हन के लुक को और भी निखारा.

Image credit: NDTV

वहीं, दूल्‍हे राजा जहीर इकबाल व्‍हाइट कुर्ता सेट पहने नजर आए. नवविवाहित जोड़ा हाथों में हाथ डाले पार्टी स्थल पर पहुंचा. 

Image credit: NDTV

सोनाक्षी गजरे के साथ बनी बन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Image credit: NDTV

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधानों के तहत अपनी शादी को रजिस्‍टर कराया. 

और देखें

शादी से पहले बहन संग डिनर करते दिखे जहीर

 धर्मेंद्र की दूसरी शादी ने जब बॉबी देओल को बना दिया था बागी 

अपने संघर्ष के दिन याद कर रो पड़ा ये हीरो

 पति-पत्नी बने सोनाक्षी-जहीर, देखे शादी की PHOTOS 

Click Here