@Instagram/saanandverma 
23/06/2024
Byline Aishwarya Gupta

शादी से पहले बहन संग डिनर करते दिखे जहीर, सोनाक्षी सिन्हा ने मां के साथ किया पूजा-पाठ, तस्वीरें वायरल 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, दोनों परिवार अपने-अपने घरों में शादी की तैयारियां कर रहे हैं. 

Instagram/@iamzahero

अब हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले दूल्हे को अपनी बहनों के साथ डिनर आउटिंग पर जाते हुए देखा गया. 

Instagram/@iamzahero

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के लिए यह एक बड़ा दिन है. समय बीतता जा रहा है, कुछ ही घंटों में यह जोड़ा पति-पत्नी घोषित हो जाएगा. 

Instagram/@iamzahero

आज 23 जून को होने वाली अपनी शादी से पहले सोनाक्षी और ज़हीर अपने-अपने परिवारों के साथ क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं.

Instagram/@iamzahero

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को अपनी मां के संग अपने घर पर पूजा समारोह में हिस्सा लेते देखा गया. 

Image credit: Varinder Chawla

होने वाली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शादी से पहले एक्ट्रेस का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है. 

Image credit: Varinder Chawla

वहीं, होने वाले दूल्हा ज़हीर इकबाल अपनी बहन के साथ मुंबई के बांद्रा में डिनर के लिए गए. मेकअप आर्टिस्ट मीरा ने इंस्टाग्राम पर ज़हीर के साथ एक तस्वीर शेयर की. 

Instagram/@meeramua

तस्वीर में जहीर को अपनी बहन मीरा, कॉस्ट्यूम डिजाइनर सनम रतनसी के साथ डिनर टेबल पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. उनके करीबी लोग भी ग्रुप पिक्चर का हिस्सा हैं.

Instagram/@meeramua

और देखें

 किचन में नजर नहीं आएगा एक भी कॉकरोच, बस करने होंगे ये उपाय 

click here