धर्मेंद्र की दूसरी शादी ने जब बॉबी देओल को बना दिया था बागी
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
धर्मेंद्र की जिंदगी में जब हेमा मालिनी आईं तब वो पहले से शादीशुदा थे. तब तक वे दो बेटों बॉबी और सनी के पिता भी बन गए थे.
बॉबी देओल ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि पिता की हेमा मालिनी के साथ दूसरी से वह खुश नहीं थे.
धर्मेंद्र की दूसरी शादी के समय बॉबी देओल की उम्र कम थी, लेकिन उस पर नाराजगी उन्होंने कुछ साल बाद जतानी शुरू कर दी थी.
बॉबी देओल ने बताया कि 18 साल की उम्र में वे डिस्को जाने लगे थे और मम्मी-पापा की हर बात को अनसुना कर देते थे.
बॉबी ने बताया कि वे कई बार अपने पिता से बहस भी कर लेते थे. हेमा और उनके रिश्ते ने उन्हें खासा प्रभावित किया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जिस समय धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई उस वक्त बॉबी देओल की उम्र महज 11 साल थी.
शादी के कई साल बाद तक धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी ने हेमा मालिनी के परिवार से दूरियां बना कर रखी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
हालांकि अब ऐसा बिलकुल नहीं है. वक्त के साथ-साथ रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल चुकी है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar