कितने की है सोनाक्षी सिन्हा की वेडिंग रिसेप्शन की लाल साड़ी, जानें डिटेल्स

Story By Rosy Panwar

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से कोर्ट मैरिज की. 


Image Credit: Varinder Chawla

इसके बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. 

Image Credit: Varinder Chawla


वेडिंग रिसेप्शन के लिए दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा ने बनारसी रेड साड़ी चुनीं. 

Image Credit: Varinder Chawla


गोल्डन बॉर्डर के साथ लाल साड़ी में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Image Credit: Varinder Chawla


साड़ी लुक के साथ एक्ट्रेस ने पन्ना और कुंदन की जूलरी कैरी की. 

Image Credit: Varinder Chawla


सोनाक्षी सिन्हा की इस खूबसूरत साड़ी की कीमत 79,800 रुपए है. 

Image Credit: Varinder Chawla


सोनाक्षी द्वारा वेडिंग रिसेप्शन में पहनी गई ब्राइडल साड़ी डिजाइनर लेबल रॉ मैंगो की थी.

Image Credit: Varinder Chawla


यह वंडर रेशमी ब्रोकेड कपड़े से बनाई गई थी, जिसमें हैवी बुनाई वाली सुनहरी जरी की सीमा के साथ 'चांद बूटा' बॉर्डर डिजाइन था.

Image Credit: Varinder Chawla

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here