परदे पर हिट, राजनीति में सुपरहिट

Image Credit:instagram/@smritiiraniofficial

Heading 1

हेमा मालिनी
बीजेपी से 2003 में राजनीति में कदम रखा. 2014 से मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं.

Image Credit:instagram/@dreamgirlhemamalini

सनी देओल
'गदर' फेम एक्टर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से गुरदासपुर सीट से सांसद बने.

Image Credit:instagram/@iamsunnydeol

किरण खेर
किरण खेर 2009 में बीजेपी से जुड़ीं. 2014 से चंडीगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं.

Image Credit:instagram/@kirronkhermp

स्मृति ईरानी
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्ट्रेस 2003 में बीजेपी से जुड़ीं. 2019 में अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया. अब केंद्रीय मंत्री हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit:instagram/@smritiiraniofficial

दिनेश लाल यादव निरहुआ
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ ने 2022 में आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. 

Image Credit:instagram/@dineshlalyadav/

रवि किशन
भोजपुरी फिल्मों के स्टार ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से गोरखपुर सीट पर जीत दर्ज की.

Image Credit:instagram/@ravikishann

मनोज तिवारी
2014 में बीजेपी से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की और 2019 में भी सिक्का जमाए रखा. भोजपुरी के फेमस सिंगर और एक्टर हैं. 

Image Credit:instagram/@manojtiwari.mp

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

पुलिस अफसर से बना चोरों का राजा, राउडी राठौर के बदले रंग-ढंग

कभी करते थे पत्नी के पैसों से गुजारा

खबरदार बॉलीवुड! साउथ का सुपरस्टार लाया हॉरर का पिटारा

Click Here