चट शादी और पट तलाक, एक का तो मैरिज के 11 महीने बाद ही हुआ डिवोर्स

Image Credit: Instagram/@ssarakhan

बॉलीवुड में कम समय में तलाक लेने वाले एक्टर्स के बारे में क्या आपको पता है. पहला नाम फुकरे फेम पुलकित सम्राट का है, जिनकी शादी सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से हुई थी. वहीं 11 महीने में दोनों का तलाक हो गया था. 

Image Credit: Instagram/@pulkitsamrat

Image Credit: Instagram/@iamksgofficial

दूसरा नाम एक्टर करण सिंह ग्रोवर का है, जिनकी पहली शादी श्रद्धा निगम से हुई और आठ महीने में दोनों का तलाक हो गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलिका शेरावत की शादी पायलट करण सिंह गिल से हुई थी, जो एक साल भी नहीं चली. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया. 

Image Credit: Instagram/@mallikasherawat

बिदाई फेम सारा खान ने एक्टर अली मर्चेंट से बिग बॉस के घर में शादी की. लेकिन दोनों का साल भर में ही तलाक हो गया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@ssarakhan

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने साल 2011 में एक्ट्रेस कल्कि केकला से शादी की थी. लेकिन 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया. 

Image Credit: Instagram/@kalkikanmani

मनीषा कोइराला ने सम्राट दहल से 19 जून 2010 को शादी की थी. वहीं साल 2012 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

Image Credit: Instagram/@m_koirala

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

पुलिस अफसर से बना चोरों का राजा, राउडी राठौर के बदले रंग-ढंग

कभी करते थे पत्नी के पैसों से गुजारा

खबरदार बॉलीवुड! साउथ का सुपरस्टार लाया हॉरर का पिटारा

Click Here