अक्षरा-आम्रपाली पर ये एक्ट्रेस पड़ती है भारी, पवन सिंह के साथ हिट है जोड़ी

All Images Credit: Social Media

Shikha Yadav 

शिवाली राजपूत पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियों जैसे अक्षरा सिंह-आम्रपाली दुबे को कड़ी टक्कर देती हैं. 

2 जुलाई 1997 को दिल्ली में जन्मी शिवाली ने बहुत कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया. 

दिल्ली के मशहूर पॉलिटीशियन और बिजनेसमैन के घर जन्मी शिवाली राजपूत दो भाइयों में सबसे छोटी बहन हैं. 


शिवाली स्पोर्ट्स में आना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग का रास्ता चुना.


2018 में शिवाली ने पहली बार मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और यहां से फिर उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शिवाली सबसे पहले भोजपुरी डांस नंबर मोबाइल कवर में नजर आई थीं. इसमें वो भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ दिखी थीं

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

2018 में शिवाली राजपूत को मिस यूपी वेस्ट का खिताब भी मिला था. सोशल मीडिया पर शिवाली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शिवाली ने भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह के साथ कई हिट गाने दिए हैं. घाव दे देबे, तू ही हमार जान, तू ही हवा बाबू उनके फेमस गाने हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here