लाल जोड़े में दुल्हन बन सजी Shehnaaz Gill, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज 

@Instagram/shehnaazgill

बॉलीवुड एक्ट्रेस
शहनाज कौर गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, एक्ट्रेस सभी के दिलों पर राज करती हैं. 

@Instagram/shehnaazgill

शहनाज गिल अपनी
एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक्स और आउटफिट को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 

@Instagram/shehnaazgill

एक्ट्रेस शहनाज कौर गिल इन दिनों अपने गाने 'यार सताया हुआ है' को लेकर हर तरफ चर्चा में बनी हुई हैं. 

@Instagram/shehnaazgill

शहनाज गिल और बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह गाना लोगों का खूब दिल जीत रहा है. 

@Instagram/shehnaazgill

इसी बीच शहनाज ने
अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक देख हर कोई उनका दीवाना बन रहा है. 

@Instagram/shehnaazgill

इस तस्वीर में शहनाज गिल दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शादी के लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

@Instagram/shehnaazgill

वहीं, इस खूबसूरत
तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हैं रब यहां तो बात करें, मुझसे कभी मुलाकात करें."

@Instagram/shehnaazgill

शहनाज गिल की ये
तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है, साथ ही इस तस्वीर पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

@Instagram/shehnaazgill

और देखें

Zomato Delivery Boy का संघर्ष देख आपकी आंखों में भी आ जाएगा पानी, देखिए काम के बीच कैसे खाया खाना...

42 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने बाथरूम में कराया शानदार फोटोशूट

Kriti Sanon ने खोला अपना प्रोडक्शन हाउस, शेयर किया इमोशनल मैसेज

फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय करते दिखे Karan Deol और वाइफ Drisha

Click Here