शत्रुघ्न सिन्हा की नजरों से देखें बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वेडिंग

Story By Rosy Panwar

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की कोर्ट मैरिज 23 जून को हुई.


इसमें एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मम्मी पूनम सिन्हा का परिवार भी शामिल हुआ. 


अब दिग्गज एक्टर ने भी भी बेटी की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दी है.


इनमें शादी के दिन ब्राइडल एंट्री से लेकर कोर्ट मैरिज की झलक देखने को मिली है


इसके अलावा वेडिंग रिसेप्शन की भी झलक फैंस को शत्रुघ्न सिन्हा ने दिखाई है. 


एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किए गए पोस्ट के साथ कैप्शन में दिग्गज एक्टर ने खूबसूरत कैप्शन लिखा. 


उन्होंने लिखा, कृतज्ञता के भाव के साथ हम अपने विशेष दिन को हमारे साथ मनाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो कि 'सदी की शादी' प्रतीत होती है, जिसमें हमारी प्यारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के लिए जहीर इकबाल के साथ आपकी गर्मजोशी, प्यार, बधाई संदेश शामिल हैं. उनके जीवन की खूबसूरत यात्रा में नया अध्याय.


इसके अलावा एक और पोस्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कैप्शन दिया, शुभकामनाओं से सचमुच अभिभूत हूं, यह सचमुच बहुत मायने रखता है, हमारी खुशी और तारीफ को व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं.

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here