शैतान मूवी रिव्यू, जानें अजय देवगन की फिल्म को मिले कितने स्टार

Images: Social Media

Review By Narinder Saini

अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, अंगद राज और जानकी बोदीवाला की शैतान रिलीज हो गई है. 



शैतान का निर्देशन विकास बहल ने किया है. 


शैतान की कहानी अजय देवगन के परिवार की है. एक अजनबी उनके घर आता है और उनकी बेटी पर वशीकरण कर देता है.


शैतान का पहला हाफ मजबूत है और दूसरा काफी कमजोर. अंत भी काफी स्वाभाविक है. 


शैतान फिल्म की कहानी का कच्चापन इसकी कमजोर कड़ी बनकर सामने आया है.


आर. माधवन और जानकी बोदीवाला की एक्टिंग फिल्म में शानदार है. 


अजय देवगन दृश्यम जैसी झलक देते हैं और लंबे समय बाद बॉलीवुड में लौटी ज्योतिका ने ठीक-ठाक काम किया है.


शैतान फिल्म गुजराती फिल्म वश का ऑफिशल रीमेक है. 


शैतान उन लोगों को पसंद आ सकती है जो अजय देवगन और माधवन के फैन हैं. शानदार थ्रिलर की उम्मीद रखने वाले निराश हो सकते हैं. 


शैतान फिल्म को मिलते हैं 5 में से 2 स्टार.

और देखें

14 में एक्ट्रेस, 16 में शादी, 25 में टूटी शादी

शाहरुख खान की शादी की अनदेखी तस्वीरें

Click Here