Images: Social Media
Story By Narinder Saini
डिम्पल कपाड़िया का जन्म 8 जून, 1957 को मुंबई में हुआ.
डिम्पल कपाड़िया को 14 साल की उम्र में राज कपूर ने खोजा था.
डिम्पल 1973 में रिलीज हुई बॉबी फिल्म में ऋषि कपूर के साथ नजर आईं.
बॉबी की रिलीज के तुरंत बाद डिम्पल ने राजेश खन्ना से 1973 में ही शादी कर ली.
राजेश खन्ना से शादी के बाद डिम्पल कपाड़िया ने एक्टिंग से दूरी बना ली.
डिम्पल कपाड़िया और राजेश खन्ना की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं.
शादी के नौ साल बाद 1982 में वह राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं.
1984 में डिम्पल कपाड़िया दोबारा फिल्मों में आई और वे सागर फिल्म में ऋषि कपूर और कमल हासन के साथ दिखीं.
डिम्पल कपाड़िया ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और खूब तारीफ बटोरी है.