शाहरुख खान की शादी की अनदेखी तस्वीरें, छठी फोटो देख छूट जाएगी हंसी
Images: Socal Media
Story By Narinder Saini
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
शाहरुख खान और गौरी एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में मिले थे.
उस समय शाहरुख की उम्र 18 साल और गौरी की 16 साल थी.
बिल्कुल फिल्मी अंदाज में साल 1984 में हुई इस मुलाकात में ही शाहरुख गौरी को अपना दिल दे बैठे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शाहरुख ने गौरी से डांस के लिए पूछा तो गौरी ने बात ये कहकर टाल दी कि अपने बॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं अगर किसी लड़के से बात भी कर लूं तो शाहरुख मुझसे लड़ जाते थे'
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शाहरुख की इन्हीं हरकतों की वजह से एक बार दोनों का ब्रेकअप तक हो गया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शाहरुख और गौरी शादी करना चाहते थे लेकिन धर्म उनके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
लाख कोशिशों के बाद शाहरुख ने गौरी के परिवार को मना लिया और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों एक-दूजे के हो गए.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं.