TOP 5 सेलेब्रिटीज जो इस साल सिल्वर स्क्रीन से रहेंगे गायब, नहीं रिलीज होगी एक भी फिल्म
All Images Credit: Social Media
साल 2024 में कई धमाकेदार फिल्में आने वाली हैं लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इस साल स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे.
इस लिस्ट में टॉप पर हैं शाहरुख खान. साल 2023 तो उनके लिए बेहद खास रहा लेकिन ये साल फिलहाल खाली नजर आ रहा है.
अभी तक शाहरुख खान की किसी फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. हो सकता है कि अनाउंसमेंट हो भी तो वो 2025 के लिए होगी.
रणबीर कपूर ने साल 2023 तो अपने नाम कर लिया लेकिन फिलहाल इस साल उनकी किसी फिल्म के रिलीज होने की खबर नहीं है. हो सकता है कि वो सीधे एनिमल पार्क में दिखें.
सलमान खान के केस में भी फिलहाल ऐसा ही लग रहा है कि इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आने वाली.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
2023 में पठान का कैमियो, किसी का भाई किसी की जान और टाइगर-3 के बाद ऐसा लग रहा है कि इस साल भाई जान स्क्रीन से दूर रहेंगे.
आमिर खान 2023 में भी नहीं दिखे और अब 2024 में भी उनकी किसी फिल्म की खबर नहीं है.
रणवीर सिंह के लिए भी ये 2024 ड्राय ईयर रहने वाला है. सिंघम-3 आएगी लेकिन उसके लीड हीरो अजय देवगन ही हैं.