सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती ये 7 अभिनेत्रियां

Images: Socal Media

Story By- Shikha Yadav


सलमान खान बॉलीवुड के भले ही बड़े सुपरस्टार हों, लेकिन उनके साथ काम करने के लिए कई अभिनेत्रियां मना कर चुकी हैं. 

दीपिका पादुकोण ने सलमान की फिल्म सुल्तान को यह कह कर रिजेक्ट कर दिया कि उनकी भूमिका बहुत छोटी है. 


ट्विंकल खन्ना ने शुरुआत में सलमान के साथ काम किया, लेकिन बाद में वे चूजी हो गईं. उन्होंने सलमान के साथ कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए.

कंगना रनौत को लगता है कि सलमान की फिल्म में एक्ट्रेस को ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा था कि वे कभी किसी खान के साथ काम नहीं करेंगी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या कभी उनके साथ फिल्म में नजर नहीं आईं. दोनों अक्सर एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आते हैं. 

हम साथ साथ हैं में सोनाली बेंद्रे सलमान के अपोजिट थीं. काले हिरण केस के बाद कथित तौर पर सोनाली ने सलमान संग काम करने से मना कर दिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

जानम समझा करो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी और इस वजह से उर्मिला मातोंडकर ने सलमान संग कभी ना काम करने की कसम खाई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


दीवाना मस्ताना में सलमान कैमियो रोल में नजर आए थे. हालांकि इसके बाद वे जूही के साथ किसी फिल्म में दिखाई नहीं दिए. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here