शोले की बसंती यूं बनी बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल, हेमा मालिनी के 5 आइकॉनिक रोल

Image Credit: Social Media

Story By Rosy Panwar

हेमा मालिनी बॉलीवुड और फैंस के बीच ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हैं. 



सुपरस्टार ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. 


1970 से 1980 के दशक में हेमा मालिनी के ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस ने उनकी ड्रीम गर्ल के नाम को बनाए रखा. 


इन्हीं में से पांच फिल्में ऐसी हैं, जिनके किरदार को आज भी याद किया जाता है. 


पहली है फिल्म शोले, जिसमें बसंती के किरदार और डायलॉग ने फैंस के दिलों में कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ दी. 


सीता और गीता तो आपको याद ही होगी, जिसमें निभाए गए डबल रोल ने फैंस को उनपर फिदा होने का एक और कारण दे दिया. 


1977 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल में हेमा मालिनी की आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के कारण आज भी फैंस ही सेलेब्स भी उन्हें ड्रीम गर्ल कहकर पुकारते हैं. 


1972 में धर्मेंद्र के साथ राजा रानी में हेमा मालनी की दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल चुरा लिया था. 


पांचवी फिल्म है बागबान, जिसमें उन्होंने एक मां और पत्नी के किरदार को निभाकर फैंस के दिलों में 2003 में नई जगह बनाई. 


इन फिल्मों के अलावा भी हेमा मालिनी को अंदाज, सत्ते पे सत्ता, धर्मात्मा और क्रांति जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है. 

और देखें

पांच एक्ट्रेस जो कहलाईं नेशनल क्रश

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती

Click Here