'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख की ऑनस्क्रीन बेटी 'अंजलि' हैं फिल्मों से गायब, देखें लेटेस्ट फोटो

All Image Credit: Instagram/@sanaofficial

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में छोटी अंजलि के किरदार से सभी का दिल जीतने वालीं सना सईद अब बड़ी हो गई हैं.   

सना सईद फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बेटी बनी थीं. अंजलि के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था. 

सना सईद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 778K फॉलोअर्स हैं. 

सना ने कुछ समय पहले अपने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर से उन्होंने सगाई की थी. सना अपने मंगेतर से डेटिंग ऐप पर मिली थीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

2012 में सना ने वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था. 

बता दें कि एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए सना पिछले कुछ सालों से लॉस एंजिल्स में रह रही हैं.

सना का जन्म 22 सितंबर, 1988 में मुंबई में हुआ था. वे 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं.

सना 'झलक दिखला जा' रियलिटी शो और टीवी सीरियल 'बाबुल का आंगन छूटे न' में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल वे इंडस्ट्री से दूर हैं.

और देखें

कॉफी शॉप में पहली जॉब, सलमान संग काम का ठुकराया मौका

सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी

नहीं देखी होगी अमिताभ और जया की ये 10 अनदेखी तस्वीरें

52 करोड़ की ओपनिंग, फ्लॉप कहलाई फिल्म

Click Here