मिर्जापुर के गुड्डू पंडित संग दिखेंगी सामंथा
    Images: Social Media
     Story By- Anand Kashyap
समांथा रुद्र प्रभु साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं.
समांथा पुष्पा के ऊ अंटावा सॉन्ग से काफी पॉपुलर हो चुकी हैं.
समांथा ने द फैमिली मैन वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.
अब वह मिर्जापुर के गुड्डू पंडित यानी अली फजल के साथ वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड में नजर आने वाली हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इस सीरीज में इन दोनों के अलावा आदित्य रॉय कपूर और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे.
पीरियड ड्रामा फैंटेसी सीरीज रक्त ब्रह्मांड को राज और डीके बना रहे हैं और इसके डायरेक्टर राही अनिल बरवे हैं जिन्होंने तुम्बाड़ बनाई थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar