सलमान खान की भांजी अलीजेह के साथ नहीं मिलेंगी ये तस्वीरें

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फर्रे के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है. 

फर्रे को भाईजान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्मस के तहत रिलीज हुई. 


इसी बीच सलमान खान और अलीज़ा अग्निहोत्री एक लीडिंग मैगजीन के फ्रंट कवर पर नजर आए. 

इसके अलावा उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सलमान खान को भांजी अलीजेह को गोद में लिए देखा जा सकता है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

खूबसूरत तस्वीरों में मामा भांजी का प्यार देखा जा सकता है.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सलमान खान ने अलीज़ेह के सपनों को लेकर बताया कि कब उन्हें पता चला कि उनकी भांजी फिल्मों में आना चाहती थीं.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

उन्होंने कहा, “अलीज़ेह अपने ड्रेसेज के मामले में बेहद सिंपल है और वह ज़्यादा मेकअप नहीं करती. इसलिए मुझे नहीं लगता था कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सलमान ने आगे कहा, ''लेकिन पढ़ाई के बाद उसे एहसास हुआ कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है. मुझे सबसे आखिरी में पता चला. हालांकि मुझे कहना होगा कि उसने खुद से बहुत मेहनत की है.”

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here