शाहरुख की ये 100 करोड़ी फिल्म छोड़कर पछताए सलमान 

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav

सलमान खान की पहचान ऐसे एक्टर के तौर पर होती है, जिनकी फिल्मों में स्टाइल का भरपूर तड़का होता है. 

सलमान जब बॉलीवुड पर एक तरफा राज कर रहे थे, तब उन्हें एक बेहद संजीदा फिल्म ऑफर हुई थी.


ये फिल्म थी शाहरुख खान की, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और जिसका उन्हें बाद में खूब पछतावा भी हुआ.


ये फिल्म थी साल 2007 में आई चक दे इंडिया, जिसने शाहरुख की इमेज को नया रूप दिया था.







रोमांटिक इमेज के लिए जाने जाने वाले शाहरुख को इस फिल्म से एक संजीदा और मैच्योर एक्टर के तौर पर पहचान मिली. 

चक दे इंडिया सुपर हिट रही और फिल्म की कमाई का आंकड़ा उस दौर में सौ करोड़ से पार पहुंच गया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



चक दे इंडिया को रिजेक्ट करने के पीछे सलमान ने अलग-अलग कारण दिए. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को मूवी की कहानी खास पसंद नहीं आई थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

वहीं कुछ की मानें तो सलमान की इमेज वांटेड, दबंग जैसी फिल्मों की वजह से अलग थी. इसलिए उन्हें लगा कि वे इस रोल के साथ इंसाफ नहीं कर पाएंगे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here