एंग्री यंग मेन से पहले जरूर देखें सलीम-जावेद की ये कल्ट फिल्में
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
सलीम जावेद की ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज 'एंग्री यंग मेन' का प्रीमियर 20 अगस्त को होने जा रहा है.
लेकिन इससे पहले हम आपको इस जोड़ी की कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.
शोले
फिल्म शोले ने हमें कुछ सबसे यादगार और आइकॉनिक किरदार दिए हैं. इस फिल्म के डायलॉग्स ने भारतीय सिनेमा में कहानी कहने का एक नया स्टैंडर्ड सेट किया था.
दीवार
यश चोपड़ा द्वारा डायरेक्टेड दीवार दो भाइयों की कहानी है, जो मुंबई की झुग्गियों में एक साथ बड़े होते हैं, लेकिन बहुत अलग रास्ते पर चल पड़ते हैं.
दोस्ताना
दोस्ताना दो बचपन के दोस्तों, विजय और रवि के बारे में है. उनकी दोस्ती तब चुनौती का सामना करती है जब दोनों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
काला पत्थर
काला पत्थर चासनाला खनन आपदा पर आधारित है. यह फिल्म माइन में हुई दुखद विस्फोट और बाढ़ को दिखाती है, जिसमें 375 माइनर्स की मौत हो गई थी.
अंदाज
1971 में रिलीज हुई अंदाज एक क्लासिक फिल्म है. यह फिल्म अपनी जबरदस्त कहानी और यादगार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar