Dilip Kumar की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं सायरा बानो, चिठ्ठी हो रही वायरल
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
7 जुलाई को दिलीप कुमार की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर सायरा बानो इमोशनल हो गईं.
सायरा ने दिलीप कुमार के नाम एक भावुक कर देने वाली चिठ्ठी लिखी.
सायरा बानो ने इस चिठ्ठी में लिखा कि वे हमेशा युसूफ खान की ही रहेंगी.
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था.
इस मौके पर पत्नी सायरा ने एक्टर को दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट दिया और चिठ्ठी में अपना दिल खोलकर रख दिया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी की थी.
जिस समय दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई थी, उस समय सायरा 22 और दिलीप साहब 44 साल के थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अब दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं हैं और सायरा अभी भी उनकी यादें समेटे हुए हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar