Photo credit : social media

Created by : Al kashaf

सायरा बानो के बचपन की तस्वीरें, पांचवी देख कहेंगे- यूं ही नहीं फिदा हुए थे दिलीप कुमार

अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं सायरा बानो.

सायरा बानो परदे पर अपने लुक्स के लिए मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती थी.

सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को मसूरी में हुआ था.

सायरा बानो 60s के दशक में हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

सायरा बानो ने हिंदी सिनेमा में शम्मी कपूर के साथ जंगली फिल्म से डेब्यू किया.

इस फिल्म से सायरा बानो को बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी मिली, जिसके बाद उनकी हिट फिल्मों का सफर शुरू हुआ.

ब्लफ मास्टर(1963), पड़ोसन(1968), पूरब और पश्चिम (1970), और हेरा फेरा(1976) सायरा बानो की यादगार फिल्मों में से एक हैं.

सायरा बानो दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेंद्र कुमार, विनोद खन्ना, शम्मी कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.

साल 1966 में सायरा बानो ने अपने से 22 साल बड़े एक्टर दिलीप कुमार से शादी की.

और देखें

2025 की इन 5 फिल्मों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार

14 फिल्मों में काम कर छोड़ी एक्टिंग

ममता कुलकर्णी की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें

धर्मेंद्र की 10 बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीरें

Click Here