'साथ निभाना साथिया' के एक्टर का बदला हुलिया, गोपी के अहम जी अब हैं कूल डूड, देखें PICS
All Image Credit: Instagram/@khilji_nazim
'साथ निभाना साथिया' में अहम मोदी का किरदार निभाकर मशहूर हुए टीवी एक्टर मोहम्मद नाजिम खिलजी इन दिनों चर्चा में हैं.
अहम जी के नाम से घर-घर में मशहूर हुए मोहम्मद नाजिम का बदला लुक और स्टाइल लोगों को हैरान कर रहा है.
गोपी बहू के सीधे-सादे से अहम जी अब काफी स्टाइलिश दिखने लगे हैं. 13 साल में उनका लुक पूरा बदल गया है.
दुबले-पतले अहम जी यानी मोहम्मद नाजिम ने अब मसल्स बना ली है और बाल भी बड़े कर लिए हैं. उनका स्टाइल देख फैंस हैरान हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
मोहम्मद नाजिम सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर यहां अपनी तस्वीरें और रील्स शेयर करते हैं.
रील्स की वजह से कई बार वे यूजर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं. मोहम्मद नाजिम ने अब खुद की छवि एक कूल डूड की बना ली है.
मोहम्मद नाजिम को इंस्टारग्राम पर फिलहाल 598K लोग फॉलो करते हैं. इन दिनों एक्टर छोटे पर्दे से दूर हैं.