Images: Social Media
Review By Rosy Panwar
नीतू कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में गिने जाते हैं, जिनकी तस्वीरें फैंस का दिल जीत लेती हैं.
दोनों की शादी 1980 में हुई थी, जिसमें कई मेहमान शामिल हुए थे. इस बिग फैट वेडिंग की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
कपल की शादी का जश्न 20 दिन तक चला था, जिसके चलते दोनों वेडिंग के पहले बेहोश हो गए.
एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने बताया था कि वह और उनके पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर अपनी शादी में बेहोश हो गए थे.
इसका कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी हसबैंड इसलिए बेहोश हो गए थे, क्योंकि उन्हें भीड़ से डर लगता था. वह घोड़ी पर चढ़ने से पहले बेहोश हो गए थे.
आगे नीतू कपूर ने खुलासा किया कि शादी के दिन उन्होंने भी ब्रांडी पी रखी थी और ऋषि कपूर ने भी. इस तरह उनकी शादी हुई. मैं फेरे लेते हुए झूम रही थी'.
नीतू और ऋषि कपूर को 70 से 80 के दशक में अमर अकबर एंथनी, कभी कभी और खेल खेल में जैसी फिल्मों में साथ देखा गया.
शादी के समय नीतू सिंह केवल 21 साल की थीं. जबकि ऋषि कपूर 26 साल के हैंडसम मुंडे थे.
गौरतलब है कि साल 2020 में दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया.