ऋषभ शेट्टी बर्थडे: कंतारा एक्टर ने इन फिल्मों से जीता दर्शकों का दिल 
    Images: Social Media
     Story By- Anand Kashyap
ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर हम आपको उनकी खास फिल्मों से रूबरू करवाते हैं.
रिकी
ऋषभ शेट्टी ने 2016 में फिल्म "रिकी" के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. डायरेक्ट करने के अलावा उन्होंने इस क्राइम थ्रिलर को लिखा भी था.
किरिक पार्टी
ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड किरिक पार्टी 2016 में में रिलीज़ हुई थी. यह 365 दिनों तक मल्टीप्लेक्स में भी चली थी.
सरकारी ही. प्र. शाले
ऋषभ शेट्टी ने "सरकारी ही. प्र. शाले, कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय" फ़िल्म राइट, डायरेक्ट और प्रोड्यूस की है. इस फिल्म ने 2019 में बेस्ट चिल्ड्रंस फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
बेल बॉटम
बेल बॉटम 2019 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म के साथ ऋषभ शेट्टी ने बतौर एक्टर अपना डेब्यू भी किया था.
गरुड़ गमन वृषभ वाहन
गरुड़ गमना वृषभ वाहन 2021 में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों द्वारा खूब सराही गई थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कंतारा
2022 में रिलीज़ हुई "कंतारा" एक स्लीपर हिट थी जिसने बड़ी सफलता हासिल की. इस फ़िल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से काफ़ी सराहना मिली .
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar