रवि किशन: अभिनेता से नेता तक

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

रवि किशन एक शानदार अभिनेता के अलावा मशहूर नेता भी हैं.

रवि किशन का पूरा नाम रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला है.


उनका जन्म 17 जुलाई, 1965 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था.

रवि किशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए वह अपने गांव में रामायण में सीता का रोल अदा करते थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अभिनेता बनने के लिए रवि किशन जौनपुर छोड़कर मुंबई भाग आए थे, उस वक्त उनके पास सिर्फ 500 रुपये थे.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

लंबे संघर्ष के बाद रवि किशन को 1991 में काम मिलना शुरू हुआ.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बतौर अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से सांसद रहे हैं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी उन्होंने इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

रवि किशन ने गोरखपुर से लोकसभा 2024 का चुनाव जीत लिया है, वह बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here