रणबीर-रश्मिका ने 'फैमिली' के सामने किया लिपलॉक, ऐसे क्यों शूट हुआ था ये किसिंग सीन ?

Heading 1

All Image Credit: Social Media

संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल इस साल की सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म में लीड रोल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने निभाया.

All Image Credit: Social Media

इस फिल्म में डायरेक्टर ने एक इंटर-कास्ट रिलेशनशिप दिखाई. इससे पहले वांगा कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी में भी ऐसा ही दिखा चुके हैं.

All Image Credit: Social Media

फिल्म में एक सीन है जब रणबीर यानी रणविजय अपनी गर्लफ्रेंड गीतांजलि यानी रश्मिका के घर जाता है. घरवाले इस रिश्ते पर सवाल करते हैं तो दोनों अचानक एक दूसरे को किस करने लगते हैं.

All Image Credit: Social Media

डायरेक्टर वांगा ने Galatta Plus के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म में दिखे इंटर कास्ट रिलेशन और रणबीर-रश्मिका के किसिंग सीन पर बात की. उन्होंने बताया कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था.

All Image Credit: Social Media

संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, मैंने बहुत तमिल और तेलुगू परिवारों को दिल्ली में सेटल देखा है. शायद मुझे इंटर रिलीजन और इंटर कास्ट शादियां देखना पसंद है.

All Image Credit: Social Media

रणबीर-रश्मिका के किसिंग पर संदीप ने कहा, रणविजय जानता था कि गीतांजलि का परिवार इस रिश्ते को नहीं समझेगा.

All Image Credit: Social Media

संदीप ने कहा, रणविजय ने वो किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. किसींग सीन के बाद सारी चर्चा वहीं खत्म हो गई.

All Image Credit: Social Media

एनिमल में रणबीर रश्मिका के अलावा तृप्ति डिमरी के साथ भी इंटिमेट होते दिखे. दोनों ही एक्ट्रेसेज के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई.

All Image Credit: Social Media

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

Click Here