रणबीर-आलिया ने दिखाया बेटी राहा का चेहरा, फैन्स बोले दादा पर गई है

All Image Credit: Social Media

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने आखिरकार अपनी बेटी राहा का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है. इसके लिए उन्होंने क्रिसमस का मौका चुना. 

All Image Credit: Social Media

रणबीर कपूर और आलिया ने मंडे यानी क्रिसमस के दिन कपूर फैमिली के एनुअल क्रिसमस लंच के लिए राहा को साथ लेकर गए. जब दोनों बाहर निकले तो रणबीर की गोद में उनकी प्यारी सी बेटी राहा थी. 

All Image Credit: Social Media

रणबीर और आलिया ने इस बार राहा का चेहरा नहीं छिपाया दोनों बड़े ही प्यार से राहा के साथ पोज करते नजर आए.

All Image Credit: Social Media

रणबीर के पिता और लीजेंड्री एक्ट्रेस ऋषि कपूर की तरह दिखने वाली राहा व्हाइट और पिंक ड्रेस और रेड कलर के वेलवेट शूज में बेहद प्यारी लग रही थीं. 

All Image Credit: Social Media

राहा का हेयर स्टाइल बेहद क्यूट था. राहा ने दो छोटी चोटियां बनाई हुई थीं. उनका चेहरा देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ये रणबीर और आलिया की तरफ से बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट है.

All Image Credit: Social Media

आलिया का लुक भी बेहद प्यारा था. आलिया ने ब्लैक फ्लोरल ड्रेस पहनी और इसके साथ रेड हील्स थीं. रणबीर भी आलिया से मिलते जुलते कलर थीम में दिखे. 

All Image Credit: Social Media

पिछले एक साल से रणबीर और आलिया के फैन्स को राहा की एक झलक का इंतजार था. ये इंतजार बहुत ही अच्छे मौके पर खत्म हुआ.

All Image Credit: Social Media

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here