दूरदर्शन के यादगार सीरियल, एक के टेलीकास्ट होते ही सूनी हो जाती थीं गलियां

Image Credit: twitter/@indiahistorypic

Heading 1

हम लोग (1984)
दूरदर्शन पर आने वाले इस शो की कहानी मनोहर श्याम जोशी ने लिखी थी और डायरेक्शन पी. कुमार वासुदेव ने किया था.

Image Credit: Instagram/@arjogupto

बुनियाद (1986)
ये शो 1986 में दूरदर्शन पर दिखाया जाता था. इसकी कहानी मनोहर श्याम जोशी ने लिखी थी. इसका निर्देशन रमेश सिप्पी और ज्योति स्वरूप ने किया.

Image Credit: twitter/@CinemaRareIN

मालगुड़ी डेज (1986)
इस शो ने बच्चों की एक अलग ही दुनिया को तो पेश ही किया, साथ ही मालगुड़ी की छोटी-छोटी कहानियों ने भी खूब दिल जीता.

Image Credit: twitter/@indiahistorypic

विक्रम और बेताल (1986)
इन कहानियों के तो क्या कहने. पहले बेताल की कहानी, फिर उसका सवाल और फिर विक्रम का जवाब. हर बार यही होता है और मजा 1980 के दशक में इसका जादू सिर चढ़ बोलता था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: twitter/@indiahistorypic

रामायण (1987)
दूरदर्शन पर जब रामायण टेलीकास्ट होता था तो गलियां सूनी हो जाती थीं. इसे रामानंद सागर ने बनाया था.

Image Credit: twitter/@chikhliadipika

महाभारत (1988)
इस शो को भी खूब पसंद किया गया. इसे बी.आर. चोपड़ा ने बनाया था. रामायण के बाद महाभारत को खूब पसंद किया गया.

Image Credit: twitter/@DDNational

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

पुलिस अफसर से बना चोरों का राजा, राउडी राठौर के बदले रंग-ढंग

कभी करते थे पत्नी के पैसों से गुजारा

खबरदार बॉलीवुड! साउथ का सुपरस्टार लाया हॉरर का पिटारा

Click Here