रामायण में भगवान राम नहीं ये किरदार निभाते अरुण गोविल,
एक ना ने कुछ यूं बदल दी तकदीर

All Images Credit: Instagram/siyaramkijai & ramayan_fanpage

साल 1987 में आए रामायण दर्शकों के दिलों में आज भी खास जगह बनाए हुए है. वहीं राम के किरदार में अरुण गोविल के सामने आज भी फैंस सिर झुकाते हुए नजर आते हैं.

पर क्या आप जानते हैं कि राम के रोल के लिए अरुण गोविल को रामानंद सागर ने रिजेक्ट कर दिया था. 

दरअसल,  NDTV से हुई खास बातचीत में अरुण गोविल ने कहा, "सीरियल रामायण का ऑफर मिलने के बाद से ही मैं राम की भूमिका ही निभाना चाहता था. जब मेरा ऑडिशन हुआ था, तब मुझे सिलेक्ट नहीं किया गया था.''

इसके अलावा उन्होंने बताया गया कि भरत और लक्ष्मण का रोल प्ले करने के लिए उन्हें ऑफर भी किया गया था. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. 

अरुण गोविल ने आगे कहा,  मुझे प्रभु श्रीराम का चरित्र करना था. अगर मैं उसके योग्य नहीं हूं तो कोई बात नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि भाग्य ने पहले ही मुझे राम के चरित्र के लिए चुन लिया था."

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बता दें, श्रीराम के किरदार के अलावा अरुण गोविल विक्रम और बेताल, सावन को आने दो, लव कुछ और ओएमजी 2 में नजर आ चुके हैं. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here