रजनीकांत की वो 8 फिल्में, जो हैं बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर की रीमेक, 5 तो हैं बिग बी की मवूीज

Story By Rosy Panwar

1980 में आई सुपरस्टार  रजनीकांत की बिल्ला 1978 में आई अमिताभ बच्चन की डॉन का रीमेक है. 


1981 में आई रजनीकांत की थी बिग बी की 1975 में आई दीवार का रिमेक है. 


1980 में आई राम रॉबर्ट रहीम, 1977 में आई मनमोहन देसाई की अमर अकबर एंथनी का रीमेक है. 


पादिक्कादावन (1985) धर्मेंद्र की 1982 की खुदा दार का रीमेक है. 


1977 में आई अमिताभ बच्चन की विश्वासघात का रीमेक रजनीकांत की नान महान अल्ला है, जो 1984 में आई थी. 


1982 में आई बिग बी की नमक हलाल का रीमेक वेलईकरण है, जो 1987 में आई थी. 


रजनीकांत की 1989 में आई मप्पिल्लई अनिल कपूर की 1986 में आई चमेली की शादी का रिमेक है. 


1986 में आई थलाइवा की मिस्टर भारत, दिलीप कुमार की 1978 में आई त्रिशूल का रीमेक है. 


सुपरस्टार रजनीकांत की कुली की चर्चा इन दिनों हर तरफ है, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. 

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here