बैक टू बैक वो 10 हिट फिल्में जिसने राजेश खन्ना को बनाया था पहला सुपरस्टार

All Images Credit: Social Media

राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहलाते हैं. बैक टू बैक 10 हिट फिल्मों की बदौलत उन्हें ये टाइटल मिला था.

राजेश खन्ना की फिल्म डोली 1969 में आई थी. इस फिल्म में उनके साथ बबिता थीं.

1969 की हिट फिल्म ख़ामोशी में राजेश खन्ना वहीदा रहमान के साथ नजर आए थे.


दो रास्ते में राजेश खन्ना की जोड़ी मुमताज के साथ बनी थी. यह फिल्म भी 1969 में रिलीज हुई थी.

आराधना राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म है. फिल्म में उनके अपोजिट शर्मिला टैगोर थीं. फिल्म 1969 में आई थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

राजेश खन्ना की मिस्ट्री/थिलर फिल्म द ट्रेन 1970 में आई थी, जिसमें नंदा मुख्य भूमिका में थीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1970 में रिलीज हुई फिल्म सफर भी लोगों को खूब पसंद आई थी.  इसमें शर्मिला टैगोर मेन लीड में थीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सच्चा झूठा फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजेश खन्ना की जोड़ी एक बार फिर मुमताज के साथ देखने को मिली थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

महबूब की मेहंदी में राजेश खन्ना और लीना चंदावरकर की जोड़ी को पसंद किया गया था. साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म हिट थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आनंद राजेश खन्ना की सदाबहार फिल्म है, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन थे. फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कटी पतंग में राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में थीं. 1971 में रिलीज हुई फिल्म कटी पतंग ब्लॉकबस्टर  थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here