राशि खन्ना के 6 सबसे यादगार किरदार, एक्ट्रेस की वर्सेटिलिटी झलक!

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

'फर्जी' में मेघा व्यास
वेब सीरीज 'फर्जी' में राशि खन्ना भारतीय रिजर्व बैंक के एक ऑफिसर का रोल निभाया हैं, जो बाद में काउंटरफेइटिंग और करेंसी फ्रॉड एनालिसिस एंड रीसर्च टीम में शामिल हो जाती है.

'थोली प्रेमा' में वर्षा
उन्होंने इस फिल्म में अपने रोल को सहजता से निभाया, जिसमें उनके किरदार को जीवन के तीन चरणों में देखा गया. उनके प्यारे किरदार ने लाखों दिल जीते. 


थिरुचित्राम्बलम' में अनुषा
राशि ने धनुष अभिनीत इस फिल्म में अपनी भूमिका में एक अनोखा स्वाद जोड़ा, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म में से एक बनकर उभरी. 

'सरदार' में शालिनी
राशी ने इस तमिल स्पाई-एक्शन थ्रिलर में एडवोकेट की भूमिका निभाई है, जिसमें कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

'योद्धा' में प्रियंवदा कत्याल
राशि खन्ना ने इस एक्शन फिल्म में एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाई है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​मुख्य भूमिका में थे. एक्ट्रेस को उनके रोल के लिए प्यार और प्रशंसा मिली.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

'अरनमनई 4' में माया
राशी खन्ना ने 'अरनमनई 4' के साथ तमिल में अपनी लगातार तीसरी हिट दी, जिसमें उन्होंने डॉ. माया का किरदार निभाया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

राशी खन्ना अब हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी. उनके नाम हिंदी फिल्म 'टीएमई' और तेलुगु फिल्म 'तेलुसु कड़ा' भी है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here