Story By Rosy Panwar
एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार और निकोलाई सचदेव की शादी 4 जुलाई को होने की खबरे हैं.
इससे पहले शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, जिसका आगाज आलीशान होटल में मेहंदी सेरेमनी से हुई.
राधिका सरथकुमार की बेटी रेयान मिथुन भी मेहंदी सेरेमनी में खूब मस्ती की.
मेहंदी सेरेमनी में आर सरथकुमार का 'घिल्ली' के 'अप्पाडी पोडु' पर डांस करते हुए भी वीडियो सामने आया है.
मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें में कपल को ग्रीन कलर के खूबसूरत आउटफिट में देखा जा सकता है.
इसके अलावा मेहमानों ने भी ग्रीन कलर को़ड को फॉलो किया, जिसका सबूत यह तस्वीरें हैं.
वरलक्ष्मी सरथकुमार साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हनुमान, यशोदा और वीर सिम्हा रेड्डी जैसी फिल्मों में काम किया है.
एक्ट्रेस ने पिछले दिनों निकोलाई सचदेव के साथ सगाई की थी, जिन्हें वह 14 साल से जानती हैं. लेकिन प्यार हाल ही में परवान चढ़ा.