वारदात से लेकर चमक तक, ये 7 पंजाबी वेब सीरीज ना करें मिस

Story By Rosy Panwar

नेटफ्लिक्स से लेकर सोनी लिव पर ड्रामा और मिस्ट्री वाली पंजाबी वेब सीरीज  का लुत्फ आप उठा सकते हैं.


जिला संगरूर में रघवीर बोली, प्रिंस कंवलजीत सिंह, आरूषि शर्मा, कवि सिंह औऱ बब्बल राय नजर आ रहे हैं. यह एक क्राइव ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


CAT रणदीप हुड्डा, हसलीन कौर, दानिश सूद, सविंदरपाल विक्की, काव्या थापर की वेब सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 


ईशा तलवार, परमवीर चीमा, अकासा, अंकिता गराया, मनोज पाहवा, प्रिंस कंवलजीत सिंह की म्यूजिकल थ्रिलर चमक 2023 में आई थी, जो सोनी लिव पर है. 


परमवीर चीमा, नुपूर नागपाल, पावन मल्होत्रा, गगन अरोड़ा, साहिल मेहता, सुप्रिया पाठक, रणवीर शौरी की थ्रिलर वेब सीरीज तब्बर सोनी लिव पर देख सकते हैं. 


क्राइम थ्रिलर कोहरा में सविंदर पाल विक्की, हरलीन कौर, बरुण सोबती, रेचल शैली, ,एकावली खन्ना और विशाल हांडा नजर आ रहे हैं. यह नेटफ्लिक्स पर है.


शिकारी में आशीष दुग्गल, सिखविंदर तहल और अजय जेठी नजर आ रहे हैं, जो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


मिंटू कापा, आशीष दुग्गल, सिम्मरपाल सिंह और कीतिका सिंह की क्राइम थ्रिलर वारदात वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here