TMKOC: पोपटलाल की जिंदगी में हुई इस हसीना की एंट्री, देखें Photos
All Images Credit: Social Media
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पॉपुलर शो है, जिसमें पोपटलाल का किरदार काफी मशहूर है.
पोपटलाल के किरदार को श्याम पाठक निभाते हैं. शो में वे सालों से अपनी लेडी लव का इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पोपटलाल की जिंदगी में एक खूबसूरत लेडी की एंट्री होने जा रही है.
आपको बता दें कि पोपटलाल की जिंदगी में एक खूबसूरत लेडी की एंट्री होने जा रही है.
TMKOC में पूजा भारती शर्मा की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. हालांकि कहा जा रहा है कि शो में उनका कैमियो रोल ही होगा.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शो में पूजा के किरदार का नाम अनोखी रखा गया है. पोपटलाल और अनोखी के बीच का रोमांस देखने के लिए फैन्स बेताब हैं.
वैसे तो पूजा भारती शर्मा चार्टेड अकाउंटेंट है. इसके अलावा वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
पूजा ने 'दस जून की रात', ‘छोटी सरदारनी' जैसे कई ‘टीवी शोज में काम किया है. पर उन्हें कम ही लोग जानते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पूजा के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.