हिना खान अस्पताल में भर्ती, तेज बुखार के बाद बोलीं - अब मुझमें हिम्मत नहीं

All Images Credit: Instagram

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी.

हिना की शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक उन्हें 102 डिग्री बुखार है. उन्होंने लिखा, तेज बुखार की वजह से मेरी 4 रात बहुत भयानक निकलीं. ये बुखार कम ही नहीं हो रहा.

हिना को लगातार 102-103 बुखार है. उन्होंने कहा, अब मुझमे एनर्जी नहीं बची है. ये बहुत दर्दनाक है. इस वक्त जो भी मेरे लिए परेशान हैं उन्हें बता दूं कि मैं जल्द कमबैक करूंगी.

हिना ने अपने फैन्स से सपोर्ट करने की अपील की है. हिना लगातार इंस्टाग्राम के जरिए अपडेट दे रही हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

वर्कफ्रंट पर बात करें तो हिना को हाल में फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में देखा गया था. ये फिल्म अमेरिका में रिलीज हो चुकी है.

इस फिल्म के लिए हिना को काफी तारीफें मिलीं. इस फिल्म को 2024 ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया.

फिलहाल हिना के फैन्स उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं. सभी को इंतजार है कि हिना जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here