टीवी की ये पॉपुलर बहू ले सकती हैं 'Bigg Boss OTT 3' में हिस्सा? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

12/06/2024

Byline Aishwarya Gupta

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. सभी दर्शकों की निगाहें तीसरे सीजन पर टिकी हैं. 

Instagram/@officialjiocinema

'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है. लेकिन कई नाम जरूर चर्चा में हैं, जिनमें से एक नाम टीवी की पॉपुलर बहू का भी है.

Instagram/@shivangijoshi18

जी हां, टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नज़र आ सकती हैं. 

Instagram/@shivangijoshi18

टेलीविजन के गलियारों में भले ही शिवांगी के 'बिग बॉस' में जाने की चर्चा हो रही थी, लेकिन न ही मेकर्स ने इस पर मुहर लगाई थी और ना ही खुद एक्ट्रेस ने. 

Instagram/@shivangijoshi18

हालांकि, अब आखिरकार शिवांगी ने तमाम अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. हाल ही में, अभिनेत्री ने खुद 'बिग बॉस' के हिस्सा बनने पर रिएक्शन दिया है.

Instagram/@shivangijoshi18

दरअसल, शिवांगी जोशी को एक इवेंट में देखा गया था. मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर सच बताया. 

Instagram/@shivangijoshi18

जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या वह 'बिग बॉस ओटीटी 3' में शामिल हो रही हैं. इस पर अभिनेत्री ने अपने हाथ के जेस्चर से शो का हिस्सा बनने से इनकार किया. 

Instagram/@shivangijoshi18

Instagram/@shivangijoshi18

इस जेस्चर से साफ है कि टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी विवादित शो में नहीं जाने वाली हैं.

और देखें

एक बार फिर दूल्‍हे राजा बने Youtuber अरमान मलिक

राशिफल: दिन की शुरुआत से पहले जान लें जरूरी बातें

 खरबूजे की मिठास को कैसे पहचानें? इन टिप्‍स से खरीदें, हर खरबूजा निकलेगा मीठा 

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here