दूरदर्शन के जमाने वाले 16 कलाकार, क्या आपको याद हैं?
Story created by Renu Chouhan
15/09/2025 शोभा खोटे - ये जो है जिंदगी जैसे कॉमेडी शो से हर घर में छा गईं.
Image Credit: Insta/farhanafarook7
Image Credit: Insta/alkaamin
अलका अमीन - कई सीरियल्स और नाटक किए, आज भी वो एक्टिंग में सक्रिय हैं.
अरुण गोविल - रामायण में भगवान राम के अलावा और भी कई यादगार किरदार किए.
Image Credit: Insta/jairajmukherjee_themoviemaniac
दीपिका चिखलिया - माता सीता के रूप में ऐसी प्रसिद्ध हुईं कि आज तक लोग भूल नहीं पाए.
Image Credit: Insta/dipika_chikhlia_official
गजेंद्र चौहान - इन्होंने महाभारत में युधिष्ठिर का रोल जैसा यादगार किरदार निभाया.
Image Credit: Insta/gajjusayI
मृणाल कुलकर्णी - इनका सोनपरी वाला किरदार हर 90s के बच्चे का फेवरेट था.
Image Credit: Insta/ sohanthakur1
मुकेश खन्ना - “शक्तिमान” से जैसे सुपरहिट किरदार की वजह से बच्चों के बीच काफी पॉपुलर रहे.
Image Credit: X/DDNational
दारा सिंह - रामायण में हनुमान के रूप में प्रसिद्ध हो गए थे.
Image Credit: Insta/sikh.riders
नीतीश भारद्वाज - महाभारत में श्रीकृष्ण का रोल निभाया, और घर-घर में पूजे गए.
Image Credit: X/Unlucky_Insaan
शेखर सुमन - सीरियल “देख भाई देख” और “मूवर्स एंड शेकर्स” से पॉपुलर हुए थे.
Image Credit: Insta/naaaaaaakib
सतीश शाह - “ये जो है जिंदगी” और “देख भाई देख” में अलग-अलग किरदार से काफी प्रसिद्ध हुए.
Image Credit: Insta/jairajmukherjee_themoviemaniac
सुहासिनी मुले - कई सीरियल्स में वो अपनी सीरियस भूमिकाओं के लिए जानी गईं.
Image Credit: Insta/celebsjourney
पंकज धीर - महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में जाने गए.
Image Credit: Insta/reetadevi8503
सिद्धार्थ काक- रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक ने दूरदर्शन पर सुपरहिट शो 'सुरभि' किए.
Image Credit: Insta/ParasRaaj1
रेणुका शहाणे- साथ 1993 में इस शो में 1 हफ्ते में 14 लाख पत्र प्राप्त हुए थे.
Image Credit: Insta/ParasRaaj1
पूनम रेहानी - 90 के दशक के पॉपुलर सीरियल "फिर वही तलाश" से इनका किरदार पदमा बड़ा हिट हुआ था.
Image Credit: FB/Old.Doordarshan.Serials
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश
Click Here