कौन है पायल कपाड़िया? जिनके लिए शशि थरूर ने किया Tweet

Story By Renu Chouhan

पायल कपाड़िया- पायल अपनी फिल्म All We Imagine As Light की वजह से सुर्खियों में हैं. 

Image Credit: Instagram

 कान्स फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने ग्रां पी अवॉर्ड जीता है.

Image Credit: Instagram

ये फिल्स कान्स फिल्म फेस्टिवल में 30 साल में पहली बार किसी भारतीय महिला निर्देशक की दिखाई जाने वाली मूवी बनी है.

Image Credit: Instagram

इस फिल्म की कहानी पायल कपाड़िया ने ही लिखी है, जिसमें एक नर्स की स्टोरी बताई गई.

Image Credit: Instagram

38 साल की पायल इंडियन डायरेक्ट हैं, जिन्होंने साल 2021 में भी 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' के लिए बेस्ट डॉक्युमेंटरी गोल्डन आई अवॉर्ड जीता था.

Image Credit: Instagram

उसके बाद साल 2017 में उनकी फिल्म 'आफ्टरनून क्लाउड्स' कान्स में पहुंचने वाली एकलौती फिल्म बनी.

Image Credit: Instagram

कॉन्ट्रोवर्सी- पायल FTII (Film and Television Institute of India) के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थीं.

Image Credit: Instagram

हुआ केस- गजेंद्र सिंह चौहान की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन पर 131 लोगों ने प्रदर्शन किया था, और उन सभी पर केस भी हुआ था. 

Image Credit: Instagram

शशि थरूर- कान्स में पायल की जीत के बाद शशि थरूर ने पीएम मोदी से पायल कपाड़िया पर लगे FTII केस को वापस लेने का आग्रह किया.

Image Credit: X

और देखें

बॉबी कटारिया ही नहीं ये 3 YouTubers भी हो चुके हैं गिरफ्तार 

इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए 5 जोरदार ट्रिक्स

दीपिका सिंह फिर किया Dance, लोग बोले - हमें ब्लॉक कर दो

 THE 8 SHOW रिव्यू: नेटफ्लिक्स पर आया थ्रिलर से भरपूर नया K-Drama

Click Here