ये है बॉलीवुड का शाही परिवार, नेटवर्थ है 1500 करोड़ पार

All Image Credit: Social Media

Story by Rosy Panwar

शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिन्होंने राजेश खन्ना के साथ 6 बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में दीं. 

1968 में एक्ट्रेस ने नवाब मोहम्मद मंसूर अली खान पटौदी से शादी की, जो क्रिकेटर और इंडियन टीम के कैप्टन भी थे.


मंसूर अली खान पटौदी शाही फैमिली से आते हैं, जिन्हें पटौदी के नवाब के नाम से भी पुकारा जाता था. वहीं पूरी फैमिली का नेटवर्थ 1500 करोड़ पार का है. 

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान के तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1970 में एक्ट्रेस ने सैफ अली खान को जन्म दिया, जिसके बाद 1976 में सबा अली खान और 1978 में सोहा अली खान पैदा हुईं. 

सैफ अली खान ने 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की, जिसके 13 साल बाद दोनों अलग हो गए, जिनसे उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम अली खान हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इसके बाद करीना कपूर से सैफ ने 2012 में शादी की, जिनसे उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सबा अली खान की बात करें तो वह पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं और सोहा अली खान ने एक्टिंग की राह चुनी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सोहा अली खान एक्टर कुणाल खेमू की वाइफ हैं, जिनकी एक बेटी इनाया नाओमी खेमू है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here