भारत में 130, वर्ल्डवाइड 6050 करोड़ किया था कलेक्शन, अब ऑस्कर में भी
ले गई 13 कैटेगरी में ले गई नॉमिनेशन

All Images Credit: oppenheimermovie

एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2024 की चर्चा अब शुरु हो गई है क्योंकि इस साल के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट आ गई है, जिसमें एक नाम काफी सुनने को मिल रहा है. 

आप सही समझे हम ओपेनहाइमर की बात कर रहे हैं, जिसे कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, जिसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग रोल और बेस्ट फिल्म एडिटिंग समेत 13 कैटेगरी में शामिल किया गया है. 

क्रिस्टोफर नोलन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ओपेनहाइमर में सिलियन मर्फी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. 

826 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने भारत में 130 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. जबकि वर्ल्डवाइड पांच गुना ज्यादा फिल्म ने 6050 करोड़ की कमाई हासिल की. 

इस फिल्म का एक सीन काफी चर्चा में भी रहा. दरअसल, भारत में ओपेनहाइमर बना कलाकार अपने साथी कलाकार के साथ इंटिमेट होता नजर आता है. वहीं इस सीन में भगवत गीता भी नजर आती हैं, जिसके कारण विवाद शुरु हुआ था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here