कभी शूट से लौटने पर फूट-फूटकर रोती थीं ये एक्ट्रेस, आज हैं बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की चहेती

Image Credit: Instagram/@mrunalthakur

मृणाल ठाकुर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. उनका फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य है. 

Image Credit: Instagram/@mrunalthakur

मृणाल ने बताया था कि करियर के शुरू में कई बार कुछ ऐसे लोग थे जिनका बर्ताव न्यू कमर्स के साथ सेट पर अच्छा नहीं होता था, जिससे निराश होकर मृणाल टूट-सी जाती थीं. इस निराशा में घर पहुंचती थीं और खूब रोती थीं.

Image Credit: Instagram/@mrunalthakur

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को हुआ था. आइए एक नजर डालते हैं उनकी टॉप 5 फिल्मों पर...

Image Credit: Instagram/@mrunalthakur

1. सीता रामम
मृणाल फिल्म में पुराने स्टाइल के रोमांस को वापस लाईं. फिल्म के साथ-साथ मृणाल को भी इतना प्यार मिला, जिससे वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर एक्ट्रेस हो गईं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

2. लस्ट स्टोरीज
हमेशा गर्ल्स नेक्स्ट डोर वाली छवि में नजर आने वाली मृणाल 'लस्ट स्टोरीज 2' में एकदम अलग अंदाज मे थीं. वह सीरीज में आर बाल्की के सेगमेंट का हिस्सा थीं.

3. जर्सी
मृणाल ठाकुर को विद्या के रूप में देखना सुखद अनुभव था. एक युवा प्रेमी और पत्नी के रूप में वह काफी असरदार थीं, जो चाहती हैं कि उनके पति शाहिद कपूर घर की जिम्मेदारी उठाएं. मृणाल ने फिल्म में निभाए गए हर आयु वर्ग के किरदार को अच्छे से निभाया.

4. तूफान
डॉ.अनन्या प्रभु के रोल में मृणाल बहुत ही कमाल की थी. जो फिल्म में फरहान अख्तर के साथ हैं. फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था.

5. सुपर 30
सुप्रिया के रूप में मृणाल ने अपनी सीमित स्क्रीन उपस्थिति से कई दिल जीते. फिल्म में वह सामान्य लड़की की भूमिका में थीं जो साथ ही साथ एक क्लासिकल डांसर भी है.

और देखें

कॉफी शॉप में पहली जॉब, सलमान संग काम का ठुकराया मौका

सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी

नहीं देखी होगी अमिताभ और जया की ये 10 अनदेखी तस्वीरें

52 करोड़ की ओपनिंग, फ्लॉप कहलाई फिल्म

Click Here